हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Big Breaking:  HBSE 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, भिवानी के दीपक ने किया टॉप

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है. इस बार रिजल्ट का प्रतिशत 74.48 प्रतिशत रहा है.

डिजाइन फोटो

By

Published : May 15, 2019, 7:45 AM IST

Updated : May 15, 2019, 3:46 PM IST

चंडीगढ़: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छात्र आपना रिजल्ट बोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं.

इस साल हरियाणा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा 7 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित कराई थी. परीक्षा में कुल 1 लाख 91 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था.

यूं जानें 12वीं के नतीजे

  • छात्र हरियाणा बोर्ड HBSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • साइट की होम स्क्रीन पर रिजल्ट (Haryana Board 12th Result 2019) के लिंक पर क्लिक करें.
  • पूछे गए डिटेल्स जैसे- रोल नंबर और नाम भरें.
  • कुछ देर इंतजार करे लें इसके बाद रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रख लें.


HBSE भिवानी की स्थापना वर्ष 1969 में हुई थी. बोर्ड ने अपनी पहली परीक्षा माध्यमिक स्तर पर वर्ष 1970 में और हायर सेकंडरी की परीक्षा 1976 में आयोजित कराई थी. बोर्ड की स्थापना राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए की गई थी.

HBSE का प्रेस नोट

1981 में HBSE को भिवानी में स्थानांतरित कर दिया गया, वर्ष 1987 में, बोर्ड ने 10+2 परीक्षा का आयोजन शुरू कर दिया, बाद में 1990 में व्यावसायिक परीक्षा का आयोजन भी शुरू कर दिया.

इसने 1987 से शुरू हुई नई राष्ट्रीय शिक्षा योजना के आधार पर शिक्षा के 10 + 2 पैटर्न को अपनाया. व्यावसायिक शिक्षा की आवश्यकता को पूरा करने के लिए, बोर्ड ने वर्ष 1990 से शुरू होने वाले मध्यवर्ती स्तर पर व्यावसायिक परीक्षा का आयोजन भी शुरू कर दिया.

HBSE का प्रेस नोट

2018 के परीक्षा परिणाम

2018 में लगभग 2,46,462 छात्र HBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित दी. इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 72.38% रहा था, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत लड़कियों की तुलना में बहुत कम रहा था. तब लड़कों का प्रतिशत कुल 57.10% रहा था और कुल रिजल्ट 63.84% रहा था.

Last Updated : May 15, 2019, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details