हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऊंचा लंबा कद, खूबसूरती में हद, 'कतई जहर' है इस नई हरियाणवी डांसर का गाना - Haryanvi singer GD Kaur

सिंगर जीडी कौर और मॉडल नंदनी शर्मा का नया गाना यूट्यूब पर जमकर कहर बरपा रहा है. एक महीने पहले लांच हुए इस गाने पर अब तक 6 मिलियन से ज्याद व्यूज हैं. गाने के बोल बेहद रोमांटिक हैं. गाने के टाइटल हैं 'मेरी जुत्ती शहर लाहौर से मंगवा देव राजा जी'.

haryanvi dancer Nandani Sharma
haryanvi dancer Nandani Sharma

By

Published : Feb 10, 2023, 5:11 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणवी बोली और ठाठ इन दिनों फिल्मी दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है. बॉलीवुड की कई फिल्में भी हरियाणवी बैकग्राउंड पर बन चुकी है. जिसके बाद अब हरियाणवी संगीत केवल राज्य तक सीमित नहीं रहा बल्कि बड़ी स्क्रीन पर भी धमाल कर रहा है. पंजाबी की तरह अब हरियाणवी एलबम भी दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणवी गाने पर गोरी नागोरी का ये डांस 'कतई जहर' है, Youtube पर ढा रहा कहर

नया हरियाणवी गाना लाहौर इन दिनों यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है. इस गानो को गाया है हरियाणा की मशहूर आवाज जीडी कौर ने. एलबम में अभिनय किया है नंदनी शर्मा और आकाश राणा ने. नंदनी शर्मा बेहद खूबसूरत हैं. उनकी अदायगी और चुलबुला अंदाज दर्शकों को दीवाना करने के लिए काफी है. वहीं सिंगर जीडी कौर इस समय हरियाणवी संगीत में काफी पॉपुलर नाम है. उनकी आवाज में गाये गये कई गाने काफी हुट हुए हैं. मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी, लाले स्वेटर समेत कई गाने दर्शकों ने काफी पंसद किये.

नंदनी शर्मा एक्टर के साथ ही मॉडल भी हैं. खूबसूरत हुस्न की मालकिन नंदनी इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन फॉलोअर हैं. नंदनी इंस्टाग्राम पर भी अपने गानों और डायलॉग की रील भी अपलोड करती रहती हैं. नंदनी के डांस और डायलॉग रील उनके चाहने वाले बहुत पसंद करते हैं. लग्जरी लाइफ स्टाइल और हॉट अदाओं के साथ वो और भी कातिलाना लगती हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणवी संगीत की नई सनसनी जो अपने गानों से मारती है गोली! नये एलबम ने फिर मचा दिया कोहराम

ये भी पढ़ें-बिग बॉस में जब हरियाणवी शकीरा गोरी नागोरी और जाह्नवी कपूर में हो गई डांस कॉम्पटीशन, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details