चंडीगढ़: हरियाणवी बोली और ठाठ इन दिनों फिल्मी दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है. बॉलीवुड की कई फिल्में भी हरियाणवी बैकग्राउंड पर बन चुकी है. जिसके बाद अब हरियाणवी संगीत केवल राज्य तक सीमित नहीं रहा बल्कि बड़ी स्क्रीन पर भी धमाल कर रहा है. पंजाबी की तरह अब हरियाणवी एलबम भी दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणवी गाने पर गोरी नागोरी का ये डांस 'कतई जहर' है, Youtube पर ढा रहा कहर
नया हरियाणवी गाना लाहौर इन दिनों यूट्यूब पर काफी पॉपुलर है. इस गानो को गाया है हरियाणा की मशहूर आवाज जीडी कौर ने. एलबम में अभिनय किया है नंदनी शर्मा और आकाश राणा ने. नंदनी शर्मा बेहद खूबसूरत हैं. उनकी अदायगी और चुलबुला अंदाज दर्शकों को दीवाना करने के लिए काफी है. वहीं सिंगर जीडी कौर इस समय हरियाणवी संगीत में काफी पॉपुलर नाम है. उनकी आवाज में गाये गये कई गाने काफी हुट हुए हैं. मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी, लाले स्वेटर समेत कई गाने दर्शकों ने काफी पंसद किये.