हरियाणवी गानों के बिना अधूरा रहेगा नए साल का जश्न! देखें 2023 के सुपहिट गाने
Haryanvi Song 2023: साल 2023 अब गुजरने ही वाला है. ये साल हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा है. कुछ गाने तो ऐसे हैं, जिन्हें 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. पार्टी हो शादी हो या फिर सोशल मीडिया, हर जगह हरियाणवी गानों ने धमाल मचाया है. आइए नजर डालते हैं साल 2023 के दस गानों पर.
Published : Dec 30, 2023, 3:11 PM IST
|Updated : Dec 31, 2023, 3:10 PM IST
चंडीगढ़: बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बाद अब हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री तेजी से अपनी पहचान बना रही है. हरियाणवी कलाकारों की लोकप्रियता इस कदर हो चुकी है कि लोग उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आलम ये है कि उनका गाना आते ही लाखों में व्यूज आ जाते हैं. शादी हो या कोई पार्टी बिना हरियाणवी गानों के मानो अधूरी ही है. नए साल का जश्न भी हरियाणवी गानों के बिना अधूरा ही रहेगा. आइए नजर डालते हैं साल 2023 के कुछ गानों पर जिन्होंने लोगों को थिरकने पर मजबूर किया.
- लाखों दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी स्टारर जले गाना 7 जनवरी 2023 को देसी गीत नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. ये गाना शिव चौधरी ने गाया है. इसमें सपना चौधरी ने अभिनय किया है. गाने के बोल नवीन विशु बाबा ने लिखे हैं. गाने का संगीत आरके क्रू ने दिया है. इस गाने को अभी तक 10 करोड़ 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने को 5 लाख 60 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इसके अलावा 5 हजार से ज्यादा कमेंट इस गाने पर किए गए हैं.
- 9 फरवरी 2023 को सपना चौधरी का गाना 'लहंगा महंगा बंदूक ते' टी सीरिज हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इस गाने को अभी तक 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने को मनीषा शर्मा ने गाया है. सपना चौधरी ने गाने में अभिनय किया है. इस गाने को प्रह्लाद फागना ने लिखा है. इसे संगीत आरके क्रू ने दिया है. इस गाने को अभी तक 41 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इसके अलावा 25 सौ से ज्यादा कमेंट कर लोगों ने गाने की तारीफ की है.
- 12 मार्च 2023 को टी सीरीज हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर जान गाना अपलोड किया गया था. इस गाने को नोनू राणा ने गया है. गाने में अभिनय वंशिका हापुड़ ने किया है. इसके अलावा संगीत आरके क्रू ने दिया है, जबकि गीत प्रहलाद फागना ने लिखे हैं. इस गाने को अभी तक 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को 13 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसके अलावा 11 सौ से ज्यादा कमेंट कर लोगों ने गाने पर अपनी राय दी है. आप भी देखें ये गाना.
-
25 अप्रैल 2023 को हरियाणा के फेमस गायिका रुचिका जांगिड़ का गाना देसी छोरी टी सीरीज हरियाणवी चैनल पर अपलोड किया गया था. इस गाने को संगीत रियाजी ने दिया है, जबकि गीत संजीत सरोहा ने लिखे हैं. विवेक राघव और मीनाक्षी शर्मा ने गाने में अभिनय किया है. इस गाने को अभी तक 55 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 33 हजार से ज्यादा लोगों ने गाने को लाइक किया है. 25 सौ से ज्यादा लोगों ने गाने पर कमेंट कर प्रतिक्रिया दी है. इस गाने में देसी छोरी और मॉडर्न लड़की के कल्चर को दिखाया गया है.
-
19 मई 2023 को कला निकेतन यूट्यूब चैनल पर देसी मोल्लड़ नाम से गाना अपलोड किया गया था. इस गाने में सुरेंद्र रोमियो और अंजलि राघव ने अभिनय किया है. गाना सोनू वीजी गोरखपुरिया ने लिखा है. इस गाने को सुरेंदर रोमियो और रुचिका जांगिड़ ने गाया है. जीआर म्यूजिक ने गाने को संगीत दिया है. इस गाने को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. करीब 5 हजार लोगों ने गाने को लाइक किया है. गाने में पत्नी अपने पति को ताने मारती है. जिस पर पति अपनी सफाई देता है.
-
हरियाणवी गायक विनोद सोरखी द्वारा गाया गया भागमा बाना 3 जून 2023 को टी सीरीज यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इस गाने को अनिरुद्ध तालु ने लिखा है. विकास खरकिया और दिव्यांका सिरोही ने गाने में अभिनय किया है. इस गाने को अभी तक 1 करोड़ 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 81 हजार से ज्यादा गाने को लाइक मिले हैं. 27 सौ ज्यादा कमेंट लोगों ने कर इस गाने पर प्रतिक्रिया दी है. इस गाने में भांगड़ा और पंजाबी तड़का लगाया गया है. जो लोगों को खूब पसंद आया.
-
19 जुलाई 2023 को नव हरियाणवी चैनल पर बर्थडे गाना अपलोड किया गया था. बिंटू पाबरा और कोमल चौधरी ने इस गाने को गाया गया. गीत केपी कुंडू और बिंटू पाबरा ने लिखे हैं. गाने को संगीत बैम्बू बीट द्वारा दिया गया है. खुशी बालियान और अमित चौधरी ने गाने में अभिनय किया है. इस गाने को 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 3 लाख से ज्यादा लोगों ने गाने को लाइक किया है. 13 हजार से ज्यादा कमेंट कर लोगों ने गाने की तारीफ की है.
-
20 अगस्त 2023 को नव हरियाणवी चैनल पर जाट जाटनी गाना अपलोड किया गया था. इस गाने को फेमस सिंगर खासा आला चाहर ने गाया है. इसमें राखी लोहचब शामिल हैं. गीत खासा आला चाहर ने लिखा है. इस गाने को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 1 लाख से ज्यादा लोगों ने ये गाना लाइक किया है. 4 हजार से ज्यादा कमेंट कर लोगों ने गाने की तारीफ की है.
-
14 सितंबर को कौशल म्यूजिक ने Ke Baat Kare Tu Jaani Ki गाना लॉन्च किया था. कोमल चौधरी ने इस गाने को गाया है. आदिल कादियान ने गाने को लिखा है. ईशीता मलिक और आदिल कादियान ने गाने में अभिनय किया है. इस गाने को 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 13 हजार से ज्यादा लोगों ने गाने को लाइक किया है. ये एक सेड सॉन्ग है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.
-
7 अक्टूबर 2023 को विकास गाना बजाना चैनल पर कोर्ट में गोली 2 नया अपलोड किया गया. राहुल पुथी और सोनिका सिंह ने इस गाने में अभिनय किया है. इस सुपरहिट हरियाणवी गाने को राहुल पुथी और रिंकल योगी ने गाया है. संगीत जीआर म्यूजिक द्वारा दिया गया है. गाने के बोल राहुल पुथी ने लिखे हैं. गाने को 44 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 49 हजार से ज्यादा लोगों ने गाने को लाइक किया है.
-
6 नवंबर 2023 को वत्स रिकॉर्ड चैनल पर हरियाणा के फेमस गायक अजय हुड्डा का गाना कल्लो अपलोड किया गया था. इस लोकप्रिय हरियाणवी गाने में अजय हुडा और प्रिंसी ने अभिनय किया है. ये सुपरहिट हरियाणवी गाना कोमल चौधरी और हरजीत दीवाना ने गाया है. इसका संगीत गुलशन म्यूजिक ने दिया है. 3 करोड़ से ज्यादा गाने को व्यूज मिल चुके हैं. 3 लाख से ज्यादा लोगों ने गाने को लाइक किया है. 19 हजार से ज्यादा कमेंट गाने पर लोग कर चुके हैं.
-
19 दिसंबर 2023 को सपना चौधरी स्टारर मटक चालूंगी गाना देसी रिकॉर्ड्स चैनल पर अपलोड किया गया था. इस गानों को 58 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अमन जाजी और सपना चौधरी ने गाने में अभिनय किया है. राज मवार और मनीषा शर्मा ने गाने को गाया है. गाने को मुकेश जाजी ने लिखा है. सपना चौधरी का क्रेज इस कदर है कि इस गाने को 92 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.