हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Sapna Choudhary Controversy: सपना चौधरी का विवादों से है पुराना नाता, जानें कब कब सुर्खियों में रहीं - sapna choudhary controversy

लाखों दिलों की धड़कन सपना चौधरी इन दिनों काफी सुर्खियों में है. सुर्खियों की वजह उनका कोई नया गाना या फिल्म नहीं, बल्कि उनपर लगे गंभीर आरोप हैं. वैसे तो सपना चौधरी और विवादों का पुराना नाता रहा है. जानिए उनके और उनके विवादों की कहानी.

Haryanvi Dancer Sapna Chowdhary
एक कार्यक्रम में सपना का कितना चार्ज

By

Published : Feb 4, 2023, 5:35 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 7:46 PM IST

सपना चौधरी का विवादों से पुराना नाता रहा है.

चंडीगढ़:सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. प्रोफेशनल लाइफ हो या पर्सनल लाइफ. दोनों को लेकर वो अकसर काफी चर्चा में रहती हैं. इन दिनों सपना चौधरी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. ये आरोप उनकी भाभी ने लगाया है. सपना की भाभी का आरोप है कि सपना चौधरी, उनकी मां और भाई मिलकर उन्हें प्रताड़ित करते हैं. साथ ही सपना की भाभी ने घरेलू हिंसा का भी आरोप अपने ससुराल वालों पर लगाया है. ये सिर्फ पहला मामला नहीं है जब सपना चौधरी विवादों में रही हों. उनकी विवादों की लिस्ट काफी लंबी है. चलिए जानते हैं कि सपना चौधरी और उनसे जुड़े विवादों के बारे में.

बचपन से ही सपना चौधरी को डांस का बहुत शौक है. उनके इसी शौक ने उन्हें पहचान दिलाई. बताया जाता है कि सपना चौधरी शुरुआती दिनों में गांवों में होने वाले रागनी कार्यक्रम में डांस करती थी. धीरे-धीरे सपना चौधरी ने स्टेज शो परफॉर्मेंस करना शुरू किया. सपना सुर्खियों में तब आईं जब एक म्यूजिक कंपनी का हरियाणवी गाना रिलीज हुआ. यह सॉन्ग था 'सॉलिड बॉडी रे'. इस गाने पर सपना चौधरी ने जमकर ठुमके लगाए, उनके इस डांस का वीडियो काफी हिट रहा.

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी

इसके बाद सपना चौधरी का तेरी आख्यां का यो काजल गाना भी काफी हिट हुआ. जिसके बाद सपना स्टार बन गईं. आज सपना चौधरी को लाखों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. उनके व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो सपना को कई बार ट्रोल किया गया. दरअसल सपना चौधरी ने गुपचुप शादी की थी. हर कोई ये जानना चाहता था कि सपना चौधरी के पति कौन हैं. इसी बात को लेकर अकसर उन्हें ट्रोल किया जाता था.

सपना के गानों को देश ही नहीं विदेशों में भी पसंद किया जाता है.

जब सपना प्रेग्नेंट थीं. तब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने पति के नाम का खुलासा किया था. उन्होंने अपने पति वीर साहू के साथ अपनी फोटो सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर उनपर उठने वाले सवालों का जवाब दिया था. बता दें कि वीर साहू सिंगर के साथ ही हरियाणवी एक्टर भी हैं. सपना से उनकी मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी. मीडिया जानकारी के मुताबिक सपना का एक बेटा भी है. जिसका नाम पोरस है.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं सपना चौधरी

यह भी पढ़ें-FIR on Sapna Chowdhary: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी पर FIR, दहेज प्रताड़ना सहित घरेलू हिंसा का आरोप

सपना चौधरी और विवाद:हाल ही में सपना चौधरी पर उनकी भाभी ने FIR दर्ज कराई है. बता दें कि विवादों में रहने वाली सपना पर इससे पहले भी मामले दर्ज हो चुके हैं. अक्टूबर 2018 को यूपी के राजधानी लखनऊ में एक स्टेज शो किया गया था. भारी संख्या में दर्शकों ने टिकट तो खरीद ली थी, लेकिन सपना चौधरी कार्यक्रम में नहीं पहुंची थी. जिसके बाद दर्शकों ने टिकट के पैसे वापस मांगें. पैसा ना मिलने पर बवाल खड़ा हो गया था. दर्शकों ने शो में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. लखनऊ के आशियाना थाने में सपना के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया था. वहीं फरवरी 2016 में 'सांग बिगड़ग्या जातां का' का गाना सपना ने गाया. तब एक व्यक्ति ने सपना पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाया था. उनपर केस फाइल हो गया था. इससे आहत सपना ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. ऐसे ही कई सारे मामले सपना पर दर्ज हैं. बावजूद इसके सपना हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं.

Last Updated : Feb 4, 2023, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details