हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारी बर्फबारी के चलते नारकंडा में फंसे हरियाणा के युवक, पुलिस ने किया रेस्क्यू - Haryana youths stuck in Narkanda due to heavy snowfall in shimla

मंगलवार को नारकंडा के पास बाघी सड़क पर गणेशिधार में हरियाणा के युवकों की गाड़ी बर्फबारी की वजह से फंस गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी सवार तीन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित शिमला पहुंचाया है.

Haryana youths stuck in Narkanda due to heavy snowfall in shimla
भारी बर्फबारी के चलते नारकंडा में फंसे हरियाणा के युवक

By

Published : Jan 8, 2020, 12:03 AM IST

चंडीगढ़/शिमला:मंगलवार को नारकंडा के पास बाघी सड़क पर गणेशिधार में हरियाणा के युवकों की गाड़ी बर्फबारी की वजह से फंस गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी सवार तीन लोगों का रेस्क्यू किया.

नारकंडा घूमने आए हरियाणा के लोगों की पहचान संदीप मान, विजय कुमार, राजस्वरुप मान के रुप में हुई है. तीनों युवक भारी बर्फबारी होने के चलते नारकंडा में फंस गए थे, जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित शिमला पहुंचाया है.

रेस्क्यू करते पुलिस कर्मी

बता दें कुछ दिनों पहले हुई बर्फबारी में भी कुफरी में 80 पर्यटक फंस गए थे, जिन्हे पुलिस ने रात को ही रेस्क्यू कर सुरक्षित शिमला पहुंचाया था.डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि नारकंडा के पास बाघी सड़क पर गणेशिधार में बर्फबारी की वजह से फंसे हरियाणा के युवकों का रेस्क्यू कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हिमपात के दौरान आम लोगों को घर से बाहर निकलते हुए सावधानी बरतनी चाहिए और पर्यटकों को बर्फ में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए.

ये भी पढ़िए:बीजेपी पढ़ा रही नागरिकता का पाठ, गोहाना में दुकानदारों को दी CAA की जानकार

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details