हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HPSC भर्ती घोटाले पर सीएम को ज्ञापन देने पहुंचे हरियाणा यूथ कांग्रेस नेता, सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम

हरियाणा लोक सेवा आयोग में भर्ती घोटले (HPSC recruitment scam) को लेकर हरियाणा की सियासत गर्म होती जा रही है. अब हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा इस मामले को लेकर मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर ज्ञापन देने पहुंचे.

Haryana Youth Congress President
Haryana Youth Congress President

By

Published : Nov 30, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 4:16 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग में हुए घोटाले (HPSC recruitment scam) का मामला लगातार हरियाणा की राजनीति में सुर्खियों में बना हुआ है. एक तरफ इस मामले को लेकर जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार सरकार पर हमलावर हैं, वहीं हरियाणा यूथ कांग्रेस भी इस मामले में सक्रिय हो गई है. मंगलवार को हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर ज्ञापन (Haryana Youth Congress protest) देने पहुंचे, लेकिन डेढ़ घंटे तक वे सीएम आवास के अंदर अधिकारियों का इंतजार करते रहे. सीएम आवास के अंदर किसी ने भी उनके ज्ञापन को स्वीकार नहीं किया.

इस दौरान दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग में जिस तरीके का घोटाला सामने आया है और विजिलेंस इस मामले की जिस तरीके से जांच कर रही है. उस पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच को लेकर कोर्ट भी फटकार लगा चुका है, लेकिन इसकी सही तरीके से जांच नहीं हो रही है. दिव्यांशु ने कहा कि हरियाणा के युवाओं के साथ लगातार अन्याय हो रहा है और सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर रही है. विजिलेंस इस मामले में शामिल बड़े-बड़े चेहरों को बेनकाब नहीं करना चाहता है.

ये भी पढ़ें-व्यापम घोटाले से भी बड़ा हरियाणा भर्ती घोटाला, युवाओं से माफी मांगें मुख्यमंत्री- रणदीप सुरजेवाला

इसके अलावा दिव्यांशु ने कहा कि इस मामले में जिसे गिरफ्तार किया गया. उसे सिर्फ 4 दिन पुलिस रिमांड में लिया गया, और फिर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जो इस मामले की जांच पर सवालिया निशान खड़े करता है. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा स्कैम करने के बावजूद आरोपियों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई. यह बड़ी हैरानी की बात है.

साथ ही दिव्यांशु ने सरकार से इस मामले की जांच सीबीआई या फिर हाईकोर्ट की सिटिंग जज से करवाने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अगले 3 दिन यानी 72 घंटों में सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश नहीं दिए तो हरियाणा यूथ कांग्रेस हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के पंचकूला स्थित कार्यालय का घेराव करेगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Nov 30, 2021, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details