चंडीगढ़: हरियाणा लोक सेवा आयोग में हुए घोटाले (HPSC recruitment scam) का मामला लगातार हरियाणा की राजनीति में सुर्खियों में बना हुआ है. एक तरफ इस मामले को लेकर जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार सरकार पर हमलावर हैं, वहीं हरियाणा यूथ कांग्रेस भी इस मामले में सक्रिय हो गई है. मंगलवार को हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर ज्ञापन (Haryana Youth Congress protest) देने पहुंचे, लेकिन डेढ़ घंटे तक वे सीएम आवास के अंदर अधिकारियों का इंतजार करते रहे. सीएम आवास के अंदर किसी ने भी उनके ज्ञापन को स्वीकार नहीं किया.
इस दौरान दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग में जिस तरीके का घोटाला सामने आया है और विजिलेंस इस मामले की जिस तरीके से जांच कर रही है. उस पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच को लेकर कोर्ट भी फटकार लगा चुका है, लेकिन इसकी सही तरीके से जांच नहीं हो रही है. दिव्यांशु ने कहा कि हरियाणा के युवाओं के साथ लगातार अन्याय हो रहा है और सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर रही है. विजिलेंस इस मामले में शामिल बड़े-बड़े चेहरों को बेनकाब नहीं करना चाहता है.
ये भी पढ़ें-व्यापम घोटाले से भी बड़ा हरियाणा भर्ती घोटाला, युवाओं से माफी मांगें मुख्यमंत्री- रणदीप सुरजेवाला