चंडीगढ़/मुंबई:शहर के कुछ मल्टीप्लेक्स पर बम धमाके के संबंध में फर्जी ट्वीट करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने हरियाणा के निवासी 19 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ट्वीट में लिखी बम धमाके की जानकारी फर्जी थी.
उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम बनवारी सिंह है और उसने 22 जनवरी को ट्वीट कर मुंबई पुलिस और पुलिस आयुक्त को उसमें टैग किया था. आरोपी ने कमांडो सिंह नामक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था, जिसमें उसने लिखा था कि मलाड, अंधेरी और पालघर जिले के वसई में स्थित उन सात मल्टीप्लेक्स में धमाके होंगे, जहां हिंदी फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' प्रदर्शित हो रही है.
ये भी पढ़ें-सड़क पर ना कानून बनता है ना बिगड़ता है, चुनी हुई सरकार करती है फैसला: जेपी दलाल