चंडीगढ़: साल 2021 में हरियाणा की राजनीति में भी जमकर बयानबाजियों (Controversial Political Statement In Haryana) का दौर चला. सीएम हो या सांसद, पक्ष के नेता हों या विपक्ष के, सभी ने खुद को सबसे बड़ा 'बयानवीर' साबित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन इस बीच कुछ नेताओं की जुबान फिसली और बयानबाजियों के चस्के की वजह से खूब फजीहत हुई. कई नेताओं को बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन का सामना भी करना पड़ा.
ओपी चौटाला ने सीएम मनोहर लाल पर दिया विवादित बयान: 6 सितंबर, 2021 को भूतपूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने हरियाणा के मौजूदा सीएम मनोहर लाल पर विवादित बयान (Op cahutala Controversial statement) दिया. पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की तुलना पशु से की है. उन्होंने कहा कि हमारे जो पशु आवारा, नकारा हो जाते हैं हम उन्हें खट्टर कहते हैं. खट्टर का मतलब ही आप सीधा जानते हो, ये भी मुझे ही आपको बताना पड़ेगा.
दरअसल, यूपी में हुई किसानों की महापंचायत को लेकर सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला है. सीएम खट्टर के इसी बयान पर ओपी चौटाला प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे जो पशु नकारा हो जाते हैं हम उनको खट्टर कहते हैं और खट्टर नकारा पशु है और मैं नकारा पशु की बात नहीं करना चाहता.
ये पढ़ें-ओपी चौटाला ने पशु से की सीएम खट्टर की तुलना, बताया आवारा-नकारा
सीएम का लट्ठ उठाने वाला बयान: 3 अक्टूबर 2021 को अचानक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal controversial statement) का किसानों को लेकर विवादित बयान सामने आया. चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खट्टर ने ये विवादित बयान दिया. सीएम के इस कथित बयान का वीडियो सोशल मीडिया (CM khattar video viral) पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में सीएम खट्टर कथित तौर पर कह रहे हैं कि उठालो लठ, उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो, देख लेंगे. दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे. इसके साथ ही सीएम खट्टर ने कहा कि जमानत की परवाह मत करो.
ये पढ़ें-Viral Video: हरियाणा के सीएम खट्टर बोले, 'किसानों का इलाज करने के लिए उठा लो लट्ठ'
अरविंद शर्मा बोले- हाथ काट देंगे: 6 नवंबर, 2021 को रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा का विवादित बयान (Mp Arvind sharma Controversial statement) सामने आया. 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से लाइव प्रसारण किया जा रहा था. प्रदेश के हर जिले के शिव मंदिर में इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा है. जिला रोहतक के किलोई गांव के प्राचीन शिव मंदिर में भी लाइव कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर पहुंचे थे. जहां किसानों ने उन्हें मंदिर में ही घेर लिया. मनीष ग्रोवर को वहां से निकलने के लिए काफी हाथ पैर मारने पड़े.
इस घटना का विरोध करने के लिए अगले दिन रोहतक में बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने मनीष ग्रोवर को साथ लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा (Rohtak BJP MP Arvind Sharma) ने इस पूरे प्रकरण को कांग्रेस की साजिश बताई. इस दौरान अरविंद शर्मा ने कहा कि, 'अगर कोई अब मनीष ग्रोवर की ओर आंख उठाएगा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे, अगर कोई हाथ उठाएग तो उसका हाथ काट देंगे, छोड़ेंगे नहीं.'