चंडीगढ़: विदेशी धरती पर हरियाणा की छोरियों ने एक बार फिर कमाल किया है. खेल में हरियाणा के आगे किसी का बस न चलने देने वाली हरियाणा की छोरियों ने कई मेडल अपने नाम किए हैं. आपको बता दें कि इसी साल विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप होगी और जिससे पहले स्पेन में ग्रांट प्रिक्स रेसलिंग टूर्नामेंट खेलने के साथ ही प्रैक्टिस कैंप के लिए पहुंची भारतीय महिला पहलवानों ने बेहतरीन शुरुआत की.
हरियाणवी पहलवानों ने जीते पांच मेडल
7 भारतीय महिला पहलवानों में से 6 ने मेडल जीते, खास बात ये रही कि मेडल जीतने वाली पांच पहलवान हरियाणा की रहने वाली हैं. विनेश फौगाट और दिव्या काकरान ने गोल्ड मेडल जीते हैं, जबकि बाकी चार ने सिल्वर मेडल जीता है. वहीं साक्षी मलिक के पैर में चोट लगने से बड़ा झटका लगा है. इससे मलिक की विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों पर असर पड़ेगा.