चंडीगढ़: पेरिस 2024 ओलंपिक में कुश्ती में 18 भार वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित होने वाली है. ओलंपिक को लेकर दुनिया भर के खिलाड़ी लगातार पसीना बहा रहे हैं. वहीं, देश में भारतीय कुश्ती संघ और पहलवानों के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं रहे हैं. इन सबके बीच निलंबित भारतीय कुश्ती संघ ने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप को लेकर तारीखों और वेन्यू का ऐलान कर दिया है. हालांकि खेल मंत्रालय ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि निलंबित भारतीय कुश्ती महासंघ के पास सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करने का कोई भी अधिकार नहीं है. इसको लेकर पहलवान सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पूर्व हॉकी कप्तान ने बयां किया दर्द: भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान वीरेन रसकिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है. 'मुझे सभी भारतीय पहलवानों के लिए बहुत दुख हो रहा है. ओलंपिक वर्ष में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप को लेकर लगातार उहापोह (आगे-पीछे) की स्थिति बनी हुई है. यही उनका करियर है. उनके जीवन की यह खिड़की बहुत छोटी है. चैंपियनशिप को लेकर जब तारीखों पर कोई स्पष्टता नहीं होती तो विशिष्ट एथलीट्स के लिए खास करके वजन आधारित खेल में मानसिक रूप से बहुत दर्दनाक होता है.' वहीं, हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने वीरेन रसकिन्हा को पोस्ट को साझा किया है.