हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप को लेकर खेल मंत्रालय और WFI में टकराव! पूर्व हॉकी कप्तान ने बयां किया दर्द

Wrestling Championship Controversy: कुश्ती संघ से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. निलंबित भारतीय कुश्ती संघ ने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप को लेकर तारीखों और वेन्यू का ऐलान कर दिया है. वहीं, खेल मंत्रालय ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि निलंबित भारतीय कुश्ती महासंघ के पास सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करने का कोई भी अधिकार नहीं है.

wrestling championship Controversy
नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप को लेकर विवाद.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 8, 2024, 1:59 PM IST

चंडीगढ़: पेरिस 2024 ओलंपिक में कुश्ती में 18 भार वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित होने वाली है. ओलंपिक को लेकर दुनिया भर के खिलाड़ी लगातार पसीना बहा रहे हैं. वहीं, देश में भारतीय कुश्ती संघ और पहलवानों के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं रहे हैं. इन सबके बीच निलंबित भारतीय कुश्ती संघ ने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप को लेकर तारीखों और वेन्यू का ऐलान कर दिया है. हालांकि खेल मंत्रालय ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि निलंबित भारतीय कुश्ती महासंघ के पास सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करने का कोई भी अधिकार नहीं है. इसको लेकर पहलवान सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

पूर्व हॉकी कप्तान ने बयां किया दर्द: भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान वीरेन रसकिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है. 'मुझे सभी भारतीय पहलवानों के लिए बहुत दुख हो रहा है. ओलंपिक वर्ष में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप को लेकर लगातार उहापोह (आगे-पीछे) की स्थिति बनी हुई है. यही उनका करियर है. उनके जीवन की यह खिड़की बहुत छोटी है. चैंपियनशिप को लेकर जब तारीखों पर कोई स्पष्टता नहीं होती तो विशिष्ट एथलीट्स के लिए खास करके वजन आधारित खेल में मानसिक रूप से बहुत दर्दनाक होता है.' वहीं, हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने वीरेन रसकिन्हा को पोस्ट को साझा किया है.

पुणे में 29 जनवरी से नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप: नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप को लेकर निलंबित भारतीय कुश्ती संघ की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के अनुसार 29 जनवरी से पुणे में प्रतियोगिता का आयोजन है. वहीं, रविवार 7 जनवरी को एक पत्र जारी करते हुए खेल मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि निलंबित WFI के पास सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करने का कोई भी अधिकार नहीं है. निलंबित भारतीय कुश्ती संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता को गैर मान्यता प्राप्त माना जाएगा. पत्र के अनुसार इस प्रतियोगिता को जीतने वाले पहलवानों को कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें:रेसलर विनेश फोगाट के मेडल लौटाने के निर्णय का मां ने किया स्वागत, कहा- मेरे दूध की लाज रख ली, पीएम से मामले में दखल देने की मांग

ये भी पढ़ें:रेसलर विनेश फोगाट ने लौटाए पुरस्कार तो ग्रामीणों का छलका दर्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details