हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: पहलवान प्रिया मलिक ने विश्व कैडेट चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, सीएम ने दी बधाई - विश्व कैडेट चैंपियनशिप 2021

हरियाणा का इस युवा पहलवान ने देश को गर्व करने का मौका दिया है. हरियाणा की इस पहलवान ने विश्व कैडेट चैंपियनशिप (World Cadet Wrestling Championship) में 73 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता है.

haryana wrestler priya malik gold
हरियाणा की इस महिला पहलवान ने रचा इतिहास

By

Published : Jul 25, 2021, 12:05 PM IST

जींद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने पलवान प्रिया मलिक (haryana wrestler priya malik) को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है. बता दें कि हरियाणा की छोरी प्रिया मलिक ने विश्व कैडेट चैंपियनशिप (World Cadet Wrestling Championship) में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. प्रिया मलिक ने हंगरी में आयोजित की जा रही इस चैंपियनशिप में महिलाओं के 73 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता है

प्रिया की उस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट किया कि भारत और हरियाणा के मान-सम्मान को चार चांद लगाने वाली बेटी, कुश्ती खिलाड़ी प्रिया मलिक को वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर हार्दिक शुभकामनाएं.

सीएम ने दी पहलवान प्रिया मलिक को बधाई

दूसरी तरफ खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने लिखा कि महिला कुश्ती खिलाड़ी प्रिया मलिक, हरियाणा की बेटी को हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित विश्व कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई.

हरियाणा की छोरी ने जीता गोल्ड

ये भी पढ़िए:Tokyo Olympics: मेडल के लिए मुक्के बरसाने उतरेंगे मनीष, जानिए किसान पिता के बॉक्सर बेटे की कहानी

बता दें कि वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवान प्रिया मलिक ने बेलारूस की पहलवान को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. प्रिया मलिक के अलावा पहलवान तनु ने भी 43 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड अपने नाम तिया है.

ये भी पढ़िए:Tokyo Olympics: तो ये है बॉक्सर विकास कृष्ण के हारने की असली वजह

प्रिया मलिक इससे पहले 2019 में पुणे में खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक, 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक और 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details