हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के रेस्लर दीपक पूनिया ने रचा इतिहास, 18 साल बाद जूनियर विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड - हरियाणा के रेस्लर दीपक पुनिया

देश के जाने माने पुरुष पहलवान दीपक पूनिया ने बुधवार को जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इसी के साथ 18 साल बाद देश के लिए स्वर्ण पदक लाकर दीपक ने इतिहास रच दिया है.

हरियाणा के रेस्लर दीपक पुनिया ने रचा इतिहास

By

Published : Aug 16, 2019, 1:31 PM IST

चंडीगढ़ः बुधवार को दीपक पूनिया ने रूस के एलिक सेबुजुकोव को 86 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में मात देकर ये खिताब जीता है. दीपक जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में 18 साल बाद भारत के लिए स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दीपक ने पिछले साल इस टूर्नामेंट में रजत पदक अपने नाम किया था. वहीं विक्की चहर ने 92 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता है. उन्होंने मंगोलिया के बाटमागनई इंखतुवशिन को मात दे कांसा अपनी झोली में डाला है.

19 साल के दीपक ने कजाकिस्तान में होने वाली सीनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भी भारतीय टीम में जगह बना ली है. दीपक अब 14 से 11 सितंबर तक होन वाले टूर्नामेंट में 86 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. ये विश्व चैम्पियनशिप टोक्यो ओलम्पिक-2020 का भी हिस्सा होगी.

मुख्यमंत्री ने दी बधाई
पहलवान दीपक पूनिया की इस उपलब्धी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी खिलाड़ी को बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि 'हरियाणा के दीपक पुनिया को बहुत सारी बधाई.. जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप जीतने वाले 18 साल में पहले भारतीय, आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण हर युवा भारतीय को प्रेरित करेगा. इस जीत के लिए यश और भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं.

रेसलर बजरंग पूनिया ने भी दी शाबाशी
दीपक की जीत पर भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने टि्वटर पर बधाई दी. बजरंग पुनिया ने ट्वीट किया, 'दीपक पूनिया को गोल्ड और विकी को जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई. शाबाश...भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं.'

दीपक की इस उपलब्धि से देश प्रदेश के साथ-साथ खिलाड़ी के परिवार में भी जश्न का माहौल है. केवल दीपक का परिवार ही नहीं पूरा गांव खिलाड़ी का गाजे-बाजे के साथ स्वागत करने के लिए बेताब हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details