चड़ीगढ़: गुवाहाटी में संपन्न हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा का जलवा देखने को मिला है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का इसी के साथ समापन भी हो चुका है. दूसरे राज्यों को दमदार चुनौती पेश करते हुए हरियाणा 200 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर रहा. जबकी महाराष्ट्र 256 मेडल के साथ पहले साथ पर रहा. हरियाणा ने 68 गोल्ड, 60 सिल्वर और 72 ब्रॉन्ज मेडल जीते.
अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हरियाणा
हरियाणा के पास अभी 200 मेडल हैं, जिसमें से बॉक्सिंग में 47, रेसलिंग में 19 और 16 मेडल शूटिंग में शामिल हैं. हरियाणा ने दमदार प्रदर्शन कर पहले नंबर पर आने की पूरी कोशिश का थी. ऐसे कई खेल हैं, जिसमें हरियाणा ने सबसे ज्यादा गोल्ड जीते हैं. हरियाणा कबड्डी, रेसलिंग और शूटिंग में सबसे ज्यादा मेडल के साथ नंबर एक पर काबिज रहा.
सीएम ने दी शुभकामनाएं
हरियाणा की इस बड़ी जीत पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं गुवाहाटी में KheloIndia यूथ गेम्स में 68 स्वर्ण, 60 रजत और 72 कांस्य पदक जीतने के लिए हरियाणा के सभी एथलीटों को बधाई देता हूं. उन्होंने पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है. उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.