चंडीगढ़: हरियाणा सरकार जल्द ही शराब की फैक्ट्रियों में तैयार सैनिटाइजर प्रदेश की जनता तक पहुचाने की तैयारी में है . इन सैनिटाइजर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तस्वीरें हैं. ये बोतले जल्द प्रदेश की जनता को उपलब्ध करवाई जाएंगी. जनता को ये सैनिटाइजर मुफ्त दिए जाएंगे या फिर इन की कोई कीमत निर्धारित होगी ये अभी साफ नहीं हो सका है.
लोगों को फ्री में मिल सकते हैं सैनिटाइजर
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में देसी शराब का निर्माण करने वाली (Brewery) फैक्ट्रियां सरकार के लिए कोविट-19 महामारी से प्रदेश की जनता के बचाव के लिए सैनिटाइजर का निर्माण कर मुफ्त सेवा देगीं. ये कंपनियां लगभग 9 करोड़ मूल्य के सैनिटाइजर का निमार्ण कर सरकार के माध्यम से अपना सहयोग देगीं.
बता दें देसी शराब का निर्माण करने वाली (Distillery) कंपनियों ने सैनिटाइजर का निर्माण करना शुरू कर दिया है. जिनकी पहली खेप सरकार के पास जल्द ही पहुंचने वाली है लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तस्वीरों वाले लेबल इन बोतलों पर लगे होने के कारण सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है.