हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उत्तराखंड राहत कोष में हरियाणा सरकार देगी 5 करोड़ रुपये, आज रवाना होगी राहत सामग्री - मुख्यमंत्री मनोहर लाल बात उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी

हरियाणा के सीएम ने ट्वीट कर बताया कि हरियाणा से गुरुवार को एक टीम राहत सामग्री के साथ (राशन किट, कंबल, पानी की बोतलें, तिरपाल आदि) उत्तराखंड रवाना होगी.

haryana will give rupees five crore to uttarakhand
उत्तराखंड राहत कोष में हरियाणा सरकार देगी 5 करोड़ रुपये

By

Published : Oct 20, 2021, 10:05 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 6:27 AM IST

चंडीगढ़: तीन दिनों से उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश, भूस्खलन से तबाही का मंजर है. वहां अब तक 55 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. नैनीताल के मेन बाजार भी बाढ़ ग्रस्त हैं. उत्तराखंड पर इस प्राकृतिक आपदा के समय हरियाणा सरकार ने साथ दिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड राहत कोष में 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. सीएम मनोहर लाल ने टेंट, कपड़े, दवाइयां और खाद्य सामग्री सहित हर सम्भव सहायता देने का भरोसा दिया है.

हरियाणा के सीएम ने ट्वीट कर बताया कि हरियाणा से गुरुवार को एक टीम राहत सामग्री के साथ (राशन किट, कंबल, पानी की बोतलें, तिरपाल आदि) उत्तराखंड रवाना होगी. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की. मनोहर लाल ने उन्हें हरियाणा की तरफ से हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया. सीएम खट्टर ने कहा कि पूरा हरियाणा उत्तराखंड आपदा की चपेट में आए लोगों के साथ है.

ये पढे़ं-ऐलनाबाद उपचुनाव: प्रचार में जुटे रणजीत चौटाला बोले- विकास चाहिए तो बीजेपी को जिताओ

बता दें कि उत्तराखंड में पिछले 3 दिन से लगातार हुई बारिश के बाद अब बुधवार को मौसम खुल चुका है. चारधाम यात्रा भी फिर से शुरू हो चुकी है. तीन दिन की प्राकृतिक आपदा में 55 लोगों की जान चली गई. 11 लोग अभी भी लापता हैं. बारिश के कारण नैनीताल जिले को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. यहां 30 से ज्यादा लोगों की प्राकृतिक आपदा से मौत हुई है. ऐसे में नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी रेस्क्यू कार्य का मोर्चा संभालते हुए पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ डटी हुई हैं.

वहीं मूसलाधार बारिश से पहाड़ी जिलों में कई मार्ग बंद हो गए हैं. प्रदेश भर में पहाड़ी जिलों में जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं. लैंडस्लाइड के कारण मार्ग बंद होने से जगह-जगह लोग फंसे हुए हैं.

ये पढ़ें-सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: निहंगों ने जारी किया हत्या से पहले का वीडियो, पैसे लेने की बात कबूल रहा है लखबीर

Last Updated : Oct 21, 2021, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details