हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा को बोकारो स्टील प्लांट से मिलेगी 6000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन - हरियाणा ऑक्सीजन सप्लाई न्यूज

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा कोअक्सीजन पानीपत, हिसार, भिवाड़ी और हिमाचल के बरोटीवाला से मिल रही है. इसके अलावा उड़ीसा बोकारो स्टील प्लांट से भी 6000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलेगी, जोकि एक स्पेशल ट्रेन के जरिए एक्सीजन हरियाणा पहुंचेगी.

haryana oxygen news, हरियाणा ऑक्सीजन बोकारो स्टील प्लांट
हरियाणा को बोकारो स्टील प्लांट से मिलेगी 6000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

By

Published : Apr 24, 2021, 8:38 PM IST

चंडीगढ़: देश में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी हो रही है. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए केंद्र से डिमांड कर रहे हैं, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. वहीं भविष्य की जरूरत की पूर्ति के लिए बोकारो से 6000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन गैस ट्रेन के जरिए पहुंचेगी.

स्पेशल ट्रेन से हरियाणा पहुंचेगी ऑक्सीजन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि वर्तमान में हरियाणा को 162 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल रही है. यह अक्सीजन पानीपत, हिसार, भिवाड़ी और हिमाचल के बरोटीवाला से मिल रही है. इसके अलावा उड़ीसा बोकारो स्टील प्लांट से भी हरियाणा को 6000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिलेगी, जोकि एक स्पेशल ट्रेन के जरिए एक्सीजन हरियाणा पहुंचेगी, लेकिन प्रदेश की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए सरकार अब केंद्र से और 200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग का प्रस्ताव करेगी.

हरियाणा को बोकारो स्टील प्लांट से मिलेगी 6000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन, देखिए वीडियो

]ये भी पढ़ें- गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना ज्यादा खतरनाक, स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानिए सुरक्षा के ये खास उपाय

25 विदेशी कंपनियां देश में शुरु करेंगी प्लांट

इस के साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि विदेशों से करीब 25 ऑक्सीजन प्लांट उत्पादन देश में आ रहे हैं. सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार की कोशिश रहेगी कि एक प्लांट हरियाणा में भी लगाया जाए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए सरकार प्रदेश में कई जगहों पर छोटे-छोटे ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने जा रही है.

फरीदाबाद के निजी मेडिकल कॉलेज में भी लगेगा प्लांट

फरीदाबाद के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में भी जल्दी एक छोटा ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत को कम करने के लिए उद्योग जगत आगे आ रहा है, लेकिन भविष्य में चिकित्सा स्टाफ की दिक्कत हो सकती है. इसके लिए सरकार रिटायर्ड लोगों की मदद भी लेने का सोच रही है.

ये भी पढ़ें-शुक्रवार को हरियाणा में मिले कोरोना के 11854 नए मरीज, 60 की मौत, यहां लीजिए अस्पताल और खाली बेड की जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details