चंडीगढ़: हरियाणा मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना जताई है. हरियाणा में अगले पांच दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ सकता है. इसके अलावा 11 से 13 अप्रैल के बीच तेज हवाएं चल सकती हैं. 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ये हवाएं चल सकती है. ताजा जारी मौसम बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सप्ताह में ये 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 10 अप्रैल को हरियाणा के फरीदाबाद जिले में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा सिरसा में दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 36.9, जींद में 36.6, मेवात में 36.5, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हरियाणा का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा का न्यूनतम तापमान रात में सबसे ज्यादा तापमान अंबाला का 17.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं कुरुक्षेत्र में 16.9, भिवानी में 16.7, रोहतक में 16.2 और गुरुग्राम में 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा. हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा. इसके तहत सूबे में लू चलने की भी संभावनाएं हैं. इसके अलावा धूल भरी आंधी चलने की संभावनाएं हैं.
ये भी पढ़ें- JNL नहर में संदिग्ध हालात में डूबा युवक, पिता ने 4 दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
रविवार के मुकाबले सोमवार को तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. आने वाले एक सप्ताह के अंदर हरियाणा में तापमान 40 डिग्री को पार कर सकता है. बता दें कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश से किसानों की फसल खराब हो गई थी. जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है. हालांकि हरियाणा सरकार ने बारिश से खराब फसलों की विशेष गिरदावरी का ऐलान किया है. सरकार का दावा है कि मई में किसानों को मुआवजा राशि दे दी जाएगी.