चंडीगढ़: हरियाणा के लोगों को कड़कड़ाती ठंड से अगले दो दिनों तक राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग की माने तो आगामी दो दिनों तक प्रदेश में शीतलहर चलेगी और घना कोहरा छाया रहेगा. इसका सबसे ज्यादा असर दक्षिण व दक्षिण-पूर्व हरियाणा और पश्चिम व दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में देखा जाएगा. पिछले 24 घंटे के दौरान हरियाणा के सिरसा में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं चंडीगढ़ में रविवार को न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया गया.
हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ में मंगलवार को कोहरा छाया रहेगा, वहीं बुधवार को बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. चंडीगढ़ सहित पूरे हरियाणा में घने कोहरे से अभी निजात मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने कोहरा और बढ़ती सर्दी के कारण दिन के तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई है.
चंडीगढ़ के आस-पास के इलाकों में मंगलवार को बारिश होने की संभावना है. हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ में गुरुवार से शनिवार तक दिन में धूप निकलेगी, जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल सकती है. प्रदेश में अधिकांश जिलों में सुबह के वक्त घना कोहरा होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे और बढ़ती ठंड के कारण कुछ जिलों में दिन और रात के तापमान में अंतर भी कम हो गया है.