चंडीगढ़: हरियाणा में अगले 2 दिनों तक मौसम स्थिर बना रहेगा. जबकि, चंडीगढ़ के साथ लगते जिलों में बारिश के संभवना बनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिन शहर में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही गुरुवार तक भारी बारिश हो सकती है, लेकिन विभाग की तरफ से बारिश होने का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें:Haryana Assembly Monsoon Session: हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी, 25 अगस्त से शुरू होगा सेशन
मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा और पंजाब में जुलाई में औसत से 40 फीसदी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं, दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में 170 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार, जुलाई महीने में हरियाणा के किसी भी जिले में कम बारिश नहीं दर्ज की गई है. वहीं, जुलाई में पंचकूला और यमुनानगर जिले में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है.
हरियाणा में मौसम का पुर्वानुमान. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 3 दिन तक तापमान बढ़ सकता है. आने वाले दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. जबकि, मौसम विभाग की ओर से 5 दिनों के मौसम के बारे में दी जाने वाली जानकारी में कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है. मंगलवार को हरियाणा के जिले झज्जर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान पंचकूला में 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:Dengue In Chandigarh: बरसात के साथ ही पनपने लगे डेंगू के मच्छर, भूलकर भी न करें इन लक्षणों को नजरअंदाज
वहीं, बीते दिनों हरियाणा के पंचकूला जिले में सबसे अधिक 44 एमएम के करीब बारिश दर्ज की गई है. वहीं, चंडीगढ़ में 36.8, अंबाला में 21 एमएम, नारायणगढ़ में 12 एमएम बारिश दर्ज की गई है. लगातार गर्मी रहने से सुबह के समय चंडीगढ़ में बारिश दर्ज की गई. मंगलवार की सुबह चंडीगढ़ के आस-पास इलाकों में 36 एमएम के पास बारिश दर्ज की गई. बता दें कि इस साल हरियाणा में भारी बारिश और बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है. पिछले दिनों प्रदेश के 12 जिले बाढ़ प्रभावित रहे.