हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड को लेकर येलो अलर्ज जारी, इस जिले में माइनस 1.3 डिग्री पहुंचा तापमान - हरियाणा में ठंड को लेकर येलो अलर्ट

हरियाणावासियों को फिलहाल ठंड और शीत लहर से राहत नहीं मिलेगी. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में ठंड को लेकर येलो अलर्ज (Yellow Alert Regarding Weather in Haryana) जारी किया है. हरियाणा के मेवात इलाके में सोमवार को तापमान माइनस 1.3 डिग्री दर्ज किया गया.

Haryana Weather Update
हरियाणा में कोहरे की स्थित

By

Published : Jan 2, 2023, 7:29 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले चार दिनों से मौसम में भारी बदलाव देखा गया है. यह बदलाव आने वाले एक सप्ताह जारी रहने वाला है. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में शीत लहर और कोहरे का प्रकोप फिलहाल जारी रहेगा. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में ठंड को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert Regarding Weather in Haryana) जारी किया है.

पंजाब समेत और हरियाणा के कुछ इलाकों को चंडीगढ़ मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि चंडीगढ़ में आने वाले 36 घंटे में कोहरा छाया रहेगा. चंडीगढ़ में नए साल के बाद सोमवार की सुबह की शुरुआत भी घनी धुंध के साथ हुई. रविवार को अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 4 डिग्री कम रहा. वहीं चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हरियाणा में न्यूनतम तापमान

ये भी पढ़ें-हरियाणा में शीत लहर से ठिठुरन बढ़ी, रेवाड़ी में 3.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान

चंडीगढ़ मौसम विभाग (Chandigarh Meteorological Department) के मुताबिक, अगले पांच दिन हरियाणा के अधिकतर इलाकों में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा और शीतलहर जारी रहेगी. इसके साथ ही तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. चंडीगढ़ में सोमवार को दिन भर धुंध की चादर छाई रही. इसके साथ अधिकतम तापमान 16 डिग्री डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.9 दर्ज किया गया.

हरियाणा में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature in Haryana) बात की जाए तो राजस्थान के साथ लगाते इलाके मेवात में माइनस 1.3 डिग्री सेल्सियस तामपान सोमवार को दर्ज किया गया. इसके साथ ही सिरसा जिले में न्यूनतम 3.4 तापमान रहा. धुंध से सड़क पर मात्र कुछ फुट दूर से ही वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे. कोहरे के चलते वाहन सड़कों पर दौड़ने की बजाय रेंगते नजर आए. सड़कों पर चलने वाले वाहन हेड लाइट जलाकर जाते दिखाई दिए.

हरियाणा मौसम अपडेट

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान चंडीगढ़ के कई स्थानों पर घना कोहरा छाये रहने की संभावना जताई है. इस दौरान शहर में शीतलहर जारी रहेगी. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने को कहा है. इसके अलावा मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 6 जनवरी को शहर के कुछ हिस्सों में बादल छाये रहेंगे.

ये भी पढ़ें-Chandigarh Weather Reports: अगले 48 घंटे पंजाब और हरियाणा में छाया रहेगा घना कोहरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details