चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है. वहीं, चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने हरियाणा के कुछ जिलों में तूफान चलने की भी संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें:Haryana Weather Update: हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट, तूफान चलने की भी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आज चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इन क्षेत्रों में आज बादल गरजने साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. ऐसे में तेज बारिश के दौरान लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की गई है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अन्य जिलों में स्थिति सामान्य है. अन्य जिलों में किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.