चंडीगढ़: शुक्रवार को दिन भर हरियाणा के अधिकतर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. बारिश के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में लोग परेशान हैं. इसके साथ मौसम विभाग की ओर से हरियाणा के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. उम्मीद जताई जा रहा है कि शुक्रवार रात और शनिवार सुबह को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. वहीं, आने वाले 48 घंटों तक बारिश होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक हरियाणा के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके बाद तीन दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है. शहर में अधिकतम तापमान कल के 29.8 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर आज 32.4 डिग्री सेल्सियस हो गया. अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक दर्ज किया गया. इसमें 6-8 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. न्यूनतम तापमान गुरुवार के 15.9 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर आज 17.9 डिग्री सेल्सियस हो गया. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक किया गया.
मौसम विभाग के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया पिछले एक हफ्ते से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चलने वाली हवाएं न सिर्फ शहरी क्षेत्र को प्रभावित कर रही हैं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी अधिक तबाही मचा रही है. तेज हवाओं के कारण फसलों की काफी बर्बादी हुई है. ऐसे में हरियाणा के कई जिलों में येलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.