चंडीगढ़:हरियाणा में बीते तीन-चार दिनों से रुक-रुककर बारिश (rain in haryana) हो रही है. अधिकतर जिलों में प्री मानसून बारिश (pre monsoon rain haryana) हो चुकी है. साथ ही कई जिलों में मूसलाधार बारिश भी हुई है. वहीं आज यानी 17 अगस्त को भी मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग (weather department) ने आज हरियाणा के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. जो कुछ दिन पहले तक 40 डिग्री के पार पहुंच गया था.
हरियाणा के इन जिलों में येलो अलर्ट (yellow alert)
मौसम विभाग ने पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत और जींद में येलो अलर्ट जारी किया है. इन 17 जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही अंधड़ की भी आशंका है.
ये भी पढे़ं-ज़बरदस्त बारिश के बाद हरियाणा में किसानों ने शुरू की धान की रोपाई