चंडीगढ़:हरियाणा में मौसम (Weather In Haryana) आए दिन करवट ले रहा है. कभी बारिश से लोगों को राहत मिल रही है, तो कभी भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है. आज हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान भीषण गर्मी की चेतावनी दे रहा है. मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक आज हरियाणा के कई जिलों में हीट वेव चलेगी और तेज धूप निकलेगी. तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. आज हरियाणा में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
इन जिलों में है हीट वेव की चेतावनी
मौसम विभाग चंडीगढ़ ने हरियाणा के 10 जिलों में हीट वेव (Heat Wave) की चेतवानी जारी की है. झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी में हीट वेव चलेगी. इन जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि दोपहर के समय घर से ना निकलें. बहुत जरूरी होने पर ही घर के बाहर कदम रखें.
ये भी पढ़ें-Haryana Weather Update: इंतजार खत्म, आने वाला है मानसून, जानें कब से बरसेंगे बदरा