चंडीगढ़: चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के मौसम का पूर्वानुमान जताते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है. इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेगी, जिससे हरियाणा के तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई गई है. हालांकि अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी होगी और इस दौरान प्रदेश के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे बाद तापमान में बढ़ोतरी और गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. हरियाणा में आगामी 72 घंटों के दौरान प्रदेश का तापमान 2 ये 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. हरियाणा के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक बना हुआ है, जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है.
हरियाणा में अधिकतम तापमान इन इलाकों में चलेगी हीव वेव:हरियाणा में अप्रैल के महीने में ही तापमान 41 डिग्री पहुंच गया है, जबकि मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी की शुरुआत 15 मई से दर्ज की जाती है. बीते 24 घंटे की बात करें तो हरियाणा में अधिकतम तापमान हिसार में दर्ज किया गया है, यहां का तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हरियाणा में न्यूनतम तापमान करनाल जिले में 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि उष्ण लहर यानी हीट वेव चंडीगढ़, अंबाला और करनाल के साथ लगते इलाकों में देखी जा सकती है.
पढ़ें :हरियाणा में 8 प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन खरीदने को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
हरियाणा में येलो अलर्ट:चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से हरियाणा के मौसम में बदलाव शुरू होगा. यह अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा, यानी शुक्रवार तक हरियाणा में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है, जिसके कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकेगी. इस दौरान कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. हरियाणा में अगले तीन दिनों तक 35 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
हरियाणा में न्यूनतम तापमान इन जिलों में बारिश की संभावना: मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में बारिश की संभावना बन रही है. प्रदेश के पंचकूला, कैथल, करनाल, अंबाला और यमुनानगर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं महेंद्रगढ़, पलवल, रेवाड़ी, नूंह, फरीदाबाद, रोहतक, पानीपत और सोनीपत में भी आगामी तीन दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है. सिरसा, जींद, हिसार और फतेहाबाद में भी बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
हरियाणा में बारिश की संभावना पढ़ें :भिवानी नई अनाज मंडी में पहुंचा 20 हजार क्विंटल गेहूं, उठान प्रक्रिया धीमी होने से किसान परेशान
किसानों के लिए सलाह :चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि हरियाणा और पंजाब में तेजी से फसलों की कटाई का काम चल रहा है. ऐसे में उन्होंने किसानों को आज या बुधवार तक फसल कटाई पूरी करने की सलाह दी है. इसके साथ ही उन्होंने कटी हुई फसल को सुरक्षित जगहों पर रखवाने को कहा है क्योंकि आने वाले 48 घंटों के दौरान मौसम में बदलाव देखा जा सकता है.