चंडीगढ़: हरियाणा में 5 जुलाई, दिन सोमवार को कई जिलों में तेज बारिश के आसार हैं. बीते दो दिनों प्रदेश में बारिश हुई है, ऐसे में आज दोपहर के वक्त धूप होने से उमस बढ़ सकती है. हालांकि हरियाणा के कई जिलों में मौसम सुहावना बना रहने की संभावना है. मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक आज हरियाणा में अधिकतम तापमान (Haryana Temprature) 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक भिवानी, चरखी दादरी और झज्जर जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. वहीं प्रदेश में पिछले दो दिनों से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण लू के थपेड़ों से राहत मिली है. बहरहाल, इन हवाओं के साथ आर्द्रता में बढ़ोतरी होने के कारण अगले चार दिनों के दौरान मौसम उमस वाला बना रहेगा. पिछले हफ्ते प्रदेश के कई जिलों में 45 डिग्री सेल्सियस से पार तापमान पहुंच गया था.