चंडीगढ़:हरियाणा में 28 जून की तरह आज भी मौसम गर्म रहेगा. दिनभर तेज धूप निकलेगी और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. वहीं मानसून के लिए हरियाणा को अभी कुछ दिनों का इंतजार और करना होगा. मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक आज हरियाणा में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
इन बातों का रखें ध्यान
- जरूरी हो तो ही घर से बाहर जाएं
- बाहर जाते समय अपने साथ छाता या सिर पर कपड़ा रखें
- अपने साथ पीने के लिए पानी भी अवश्य रखें, शरीर में पानी की कमी ना होने दें
- मौसमी फल जैसे खरबूज, तरबूज, आम, खीरा, ककड़ी का सेवन जरूर करें
मानसून का कुछ समय और इंतजार
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के लिए हरियाणा के लोगों को अभी कुछ समय का इंतजार करना पड़ सकता है. आमतौर पर 25 जून के बाद मानसून की आवक शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार प्री मानसून बारिश 15 दिन पहले ही हो गई. हालांकि फिर भी मानसून की बारिश अभी तक शुरू नहीं हुई है. हरियाणा में अब मानसून की बारिश जुलाई में शुरू हो सकती है.