चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून (monsoon in haryana) की बारिश अभी तक शुरू नहीं हुई है. हालांकि बीते दो दिन दिनों से प्रदेश के अधिकतर जिलों में रोजाना हल्की बूंदाबादी हो रही है. वहीं आज यानी 27 जून को हरियाणा में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. आज मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. हरियाणा में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहेगा.
मानसून का कुछ समय और इंतजार
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के लिए हरियाणा के लोगों को अभी कुछ समय का इंतजार करना पड़ सकता है. आमतौर पर 25 जून के बाद मानसून की आवक शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार प्री मानसून बारिश 15 दिन पहले ही हो गई. हालांकि फिर भी मानसून की बारिश अभी तक शुरू नहीं हुई है. हरियाणा में अब मानसून की बारिश जुलाई में शुरू हो सकती है.
इस कारण नहीं बढ़ पा रही मानसूनी हवाएं