हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भयानक गर्मी और लू की चपेट में हरियाणा, हिसार में पारा पहुंचा 43 डिग्री के पार, इस तारीख से बारिश के आसार - हरियाणा में लू

हरियाणा में आसमान से मानो आग बरसने लगी है. अभी मई और जून का महीना बाकी है लेकिन उससे पहले अप्रैल में ही भयानक गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में लू चल रही है और तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने भयंकर गर्मी को देखते हुए येलो अलर्ट (Heatwave Alerts in haryana) जारी किया है.

haryana weather update today
Heatwave Alerts in haryana

By

Published : Apr 17, 2023, 9:27 AM IST

Updated : Apr 17, 2023, 2:15 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में प्रचंड गर्मी का दौर शुरू हो गया है. हरियाणा के ज्यादातर जिले लू और भयंकर गर्मी की चपेट में हैं. पूरे प्रदेश में तापमान 40 या फिर 40 डिग्री को पार कर गया है. रविवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री दर्ज किया गया. हिसार सबसे गर्म जिला रहा, जहां पारा 43.1 तक पहुंच गया. वहीं अंबाला और जींद में 42.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. लोगों का कहना है कि अप्रैल महीने में ही गर्मी का ये हाल है तो मई-जून में सूरज का सितम और भी ज्यादा बढ़ने वाला है.

हरियाणा में दोपहर के समय लू के थपेड़े चल रहे हैं. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने रविवार को जारी रिपोर्ट में कहा है कि आने वाले दिनों में हरियाणा में भीषण लू चलने की संभावना है. बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि पूरे हरियाणा में लू और गर्म हवा चलेगी, जिसमों लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. हलांकि मौसम विभाग ने यह भी भविष्यवाणी की है कि 18 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना भी हो सकती है.

हरियाणा में तापमान.

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 18 अप्रैल से हरियाणा में भी बारिश की संभावान जताई है. 18 अप्रैल को उत्तर हरियाणा के जिलों, चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में कुछ जगहों पर बूंदा बांदी होगी. वहीं 19 और 20 अप्रैल को पूरे हरियाणा में रुक-रुक कर बारिश की भविष्यवाणी की गई है. बारिश के साथ ही गरज चमक देखने को मिलेगी और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने बदलते मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

हरियाणा में बारिश की भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें-पानी के बाद अब हरियाणा में बरस रही 'आग', 40 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

Last Updated : Apr 17, 2023, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details