हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Weather Update Today: हरियाणा में पारा 41 के पार, 17 से बारिश की भविष्यवाणी, जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा मौमस - हरियाणा में आज का तापमान

हरियाणा में तेज गर्मी और लू का दौर शुरू हो गया है. ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री के आस पास है. हरियाणा में शुक्रवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग ने 17 अप्रैल से हरियाणा में बारिश की भविष्यवाणी की है.

haryana weather update today 15 april
haryana weather update today 15 april

By

Published : Apr 15, 2023, 8:08 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. एक तरफ जहां प्रदेश में लू के थपेड़े चलने लगे हैं और हरियाणा में पारा 40 डिग्री (Haryana Temperature Today) के पार पहुंच चुका है वहीं दूसरी तरफ बारिश के आसार भी बनने लगे हैं. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 17 अप्रैल से हरियाणा के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. बारिश के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 14 से 18 अप्रैल का मौसम बुलेटिन जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 अप्रैल को उत्तर हरियाणा के जिलों चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में कई जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 18 अप्रैल को हरियाणा के सभी जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ जगहों पर हल्की तो कहीं-कहीं तेज बरसात भी हो सकती है.

हरियाणा में बारिश की भविष्यवाणी.

18 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. उत्तर से लेकर दक्षिण हरियाणा तक 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और गरज चमक भी देखने को मिलेगी. खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने 18 अप्रैल के लिए हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों से सचेत रहने की अपील की गई है. खासकर किसानों के लिए ये मौसम सबसे ज्यादा नुकसानदेह है. किसानों की फसल या तो खेत में पड़ी है या फिर मंडी में.

हरियाणा में अधिकतम तापमान.

हरियाणा में फिलहाल सूर्य का प्रकोप चल रहा है. दोपहर के समय लू और तेज गर्मी शुरू हो गई है. गुरुवार को हरियाणा में अधिकत तापमान जहां 40 डिग्री था वहीं शुक्रवार को पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया. सबसे ज्यादा तापमान मेवात जिले में दर्ज किया गया. मेवात का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मेवात के अलावा हिसार में 40, फरीदाबाद में 41.3, जींद में 41 और राजधानी चंडीगढ़ में करीब 38 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री के आस-पास पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें-पानी के बाद अब हरियाणा में बरस रही 'आग', 40 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details