चंडीगढ़:आज हरियाणा के कुछ जिलों में मौसम सुहावना हो सकता है. हालांकि कुछ जिलों में लू (Heat Wave) के चलने की भी आशंका है. वहीं हरियाणा के लोगों को अभी मानसूनी बारिश का और इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक आज हरियाणा में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 35 डिग्री रहेगा.
इन जिलों में हीट वेव की चेतावनी
मौसम विभाग चंडीगढ़ ने हरियाणा के कई जिलों में आज हीट वेव की चेतावनी जारी की है. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी में हीट वेव की आशंका जताई गई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने दोपहर के समय लोगों से अपील की है कि बिना जरूरी काम के घरों से बाहर ना निकलें.
इन बातों का रखें ध्यान
- जरूरी हो तो ही घर से बाहर जाएं
- बाहर जाते समय अपने साथ छाता या सिर पर कपड़ा रखें
- अपने साथ पीने के लिए पानी भी अवश्य रखें, शरीर में पानी की कमी ना होने दें
- मौसमी फल जैसे खरबूज, तरबूज, आम, खीरा, ककड़ी का सेवन जरूर करें
इन जिलों में चल सकती है तेज हवाएं