चंडीगढ़: हरियाणा में फिर से मौसम बदलने वाला है. बीते दिन मौसम में आई तब्दील से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. वहीं, सुबह और रात के समय ठंड महसूस की गई. सप्ताह के शुरुआत में एक बार फिर पार चढ़ना शुरू हो गया है. मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में हरियाणा के अधिकतर जिलों में आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है. इसके साथ ही सप्ताह के अंत तक बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग द्वारा कहा कि गया है हरियाणा के अधिकतर जिलों में मौसम आने वाले तीन दिनों तक साफ रहने की उम्मीद जताई गई है, लेकिन इस दौरान तेज हवाओं का प्रभाव जारी रहेगा. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी. मौजूदा समय में हरियाणा में अधिकतम तापमान सिरसा में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. करनाल में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.