चंडीगढ़: देश के कई राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ ठिठुरन बढ़ने लगी है. घना कोहरा छाने से प्रदेश के सभी जिलों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी हो रही है. आलम यह है कि लोग ठंड से निजात पाने के लिए अलाव (अंगीठी, हीटर) का सहारा ले रहे हैं.
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान:लगातार पारा गिरने से हरियाणा के अधिकांश जिलों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार बीते 2 दिनों से हरियाणा के उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में घना कोहरा देखा जा रहा है. इन क्षेत्रों में सुबह-सुबह कोहरा कम दिखाई देता है वहीं 8:00 बजे के बाद घना कोहरा छाना शुरू हो जाता है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. इसके बाद प्रदेश के मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक घना कोहरे को लेकर 22 दिसंबर तक हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट उत्तर हरियाणा, दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व हरियाणा और पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम हरियाणा में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
हरियाणा में न्यूनतम तापमान:मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार 18 दिसंबर को हरियाणा के पंचकूला में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. पंचकूला में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिसार में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री, महेंद्रगढ़ में 6.2 डिग्री, करनाल में 6.3 डिग्री, यमुनानगर के डामला में 6.6 डिग्री, रेवाड़ी के बावल में 6.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, भिवानी में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.