चंडीगढ़: हरियाणा समेत चंडीगढ़ और पंजाब में 3 व 4 फरवरी को बारिश (rain prediction in haryana) हो सकती है. जिससे तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जाएगी. ये कहना है चंडीगढ़ मौसम विभाग के वैज्ञानिक शिवेंद्र ठाकुर का. आने वाले दिनों में मौसम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि जनवरी के पूरे महीने में धूप बेहद कम देखने को मिली और लगभग पूरा महीना सर्दी का सितम जारी रहा, लेकिन आखिरी दिनों में धूप खिली. जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली.
उन्होंने कहा कि अब फरवरी के शुरुआती दिनों में तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है क्योंकि 3 और 4 फरवरी को क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि धूप निकलने के साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. तापमान 20 से 22 डिग्री के बीच बना हुआ था, लेकिन 3 और 4 फरवरी को बारिश होने की वजह से तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जाएगी. तापमान गिरकर 17 से 18 डिग्री तक पहुंच जाएगा. जबकि कुछ स्थानों में तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जिससे लोगों को एक बार फिर ठंड का प्रकोप रहना पड़ेगा.