हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Weather Update: हरियाणा में मेहरबान हुआ मौसम, राजधानी चंडीगढ़ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश - etv bharat haryana

चिलचिलाती गर्मी के बीच हरियाणा में लोगों को थोड़ी राहत मिली है. पिछले कई दिनों से मौसम प्रदेश में मेहरबान है. सोमवार को भी राजधानी चंडीगढ़ समेत हरियाणा के कई जिलों में बारिश (pre monsoon rain in haryana) हुई. चंडीगढ़ में तेज तूफान के साथ झमाझम बादल बरसे जिससे मौसम सुहाना हो गया.

weather condition in haryana
weather condition in haryana

By

Published : Jun 20, 2022, 6:00 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में लगातार चिलचिलाती गर्मी के बाद मौसम मेहरबान हो गया है. सोमवार को एक बार फिर आसमान में काले बादल छा गए और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. पहले हल्के तूफान के बाद शुरू हुई बारिश बाद में तेज हो गई और मेघ राजा जमकर बरसे. चंडीगढ़ में हुई इस ताजा बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बारिश की वजह से पारा 8 से 10 डिग्री तक पारा नीचे गिर गया है.

बारिश होने की वजह से राजधानी चंडीगढ़ में मौसम खुशनुमा हो गया है. साथ ही लोगों ने भी गर्मी से राहत की सांस ली है. पिछले कुछ दिनों से चंडीगढ़ में हल्की हल्की बारिश देखने को मिल रही है. हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही प्री-मानसून हवाओं ने दस्तक दे दी (Haryana weather update) है. जिसके चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीते दिनों जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने प्रदेश में 21 जून तक बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Haryana Weather Update: हरियाणा में मेहरबान हुआ मौसम, राजधानी चंडीगढ़ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश

राज्य में बारिश होने से उत्तरी क्षेत्र अधिक प्रभावित हो सकते हैं. बता दें प्रदेश में ये बारिश किसानों के लिए वरदान साबित (Weather Update of Haryana) होगी. मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में 21 जून तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. बारिश से राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही ये बारिश फसलों के लिए जीवनदायनी बनेगी और तापमान में भी इस दौरान गिरावट दर्ज की जा सकती है.

हरियाणा में मानसून कब आयेगा- चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि मॉनसून के जुलाई के पहले हफ्ते में हरियाणा तक पहुंचने की संभावना है. इस साल पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता काफी कम देखी गई है. यही वजह है कि गर्मी समय से पहले आ गई क्योंकि मार्च का महीना पूरी तरह से सूखा रहा. अगर पश्चिमी विक्षोभ शुरुआती दिनों में सक्रिय रहता है तो गर्मी देरी से आती है और तापमान भी सामान्य बना रहता है. लेकिन इस साल पश्चिमी विक्षोभ उतना ज्यादा सक्रिय नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- Weather Update of Haryana: आज भी बारिश के आसार, हरियाणा में 21 जून तक येलो अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details