हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Weather Update: हरियाणा में अगले 5 दिनों तक मौसम रहेगा सामान्य, आज कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना - flood situation in haryana

हरियाणा में अगले 5 दिनों तक मौसम सामान्य रहने वाला है. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. आगामी 5 दिनों तक बारिश को लेकर किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. (Haryana Weather Update)

Haryana Weather Update
हरियाणा में मौसम का पुर्वानुमान

By

Published : Aug 16, 2023, 10:43 AM IST

चंडीगढ़: मौसम विभाग के अनुसार औसत समुद्र तल पर मानसून अब पंजाब के जिला फिरोजपुर, हरियाणा के जिला रोहतक, उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ गोरखपुर, सुपौल, कूच बिहार से होता हुआ पूर्व की ओर नागालैंड की ओर जा पहुंचेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी हवाओं के मध्य क्षोभमंडल में एक गर्त के रूप में है, जिसका औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, जो अब लगभग 70 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 32 डिग्री अक्षांश के साथ उत्तर में चल रहा है. ऐसे में हरियाणा के बरारा एआरजी 2, चंडीगढ़ लाफ और लाडवा 1 क्षेत्र में घने बादल छाए रहेंगे.

ये भी पढ़ें:Rehabilitation Survey In Chandigarh: चंडीगढ़ में पहली बार होगा पुनर्वास सर्वे, पुराने दस्तावेज किए जाएंगे चेक

मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, वहीं, अगले 7 दिनों के दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से हरियाणा में आने वाले दिनों में किसी भी तरह की चेतावनी नहीं जारी की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, चंडीगढ़ और चंडीगढ़ के साथ लगते इलाके पंचकूला और मोहाली में आने वाले 5 दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. वहीं, इन इलाकों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के पास दर्ज किया जाएगा. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में आने वाले 5 दिनों में मौसम नील दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र से पहले आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे अध्यक्षता

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, मानसून का असर अधिकतर पर्वतीय इलाकों में देखा जा रहा है. लगातार हो रही बारिश के चलते जहां हिमाचल में लैंडस्लाइड जैसी स्थिति पैदा हो रही है. वहीं, पानी का तेज बहाव जो मैदानी इलाकों की तरफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में भारी मात्रा में पानी आने के कारण हरियाणा में एक बार फिर से बाढ़ के हालात बनते दिखाई दे रहे हैं. जबकि हरियाणा आने वाले दिनों में कोई भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details