चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले कई दिनों से तेज बारिश हो रही है. बेमौसम होने वाली इस बरसात की मार सबसे ज्यादा किसानों पर पड़ी है. किसानों के लिए ये बारिश मानो मुसीबत बनकर टूटी है. खेत में खड़ी गेहूं और सरसों की पकी फसल के लिए ये बारिश कहर बन गई. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में हुई तेज बारिश के चलते बड़े पैमाने पर फसल खराब हो गई. इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि अभी 23 मार्च तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि हरियाणा में 20 मार्च तक तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं 20 मार्च के बाद बारिश की रफ्तार थोड़ी कम जरूर होगी लेकिन 23 मार्च तक कई इलाकों में बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग ने इस बेमौसम बारिश को देखते हुए हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है. किसानों को बारसात से सावधान रहने के लिए विशेष तौर पर हिदायत दी गई है.