हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Weather Update: अगले 36 घंटों में हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना, जानिए कैसा रहने वाला है अधिकतम तापमान

Haryana Weather Update हरियाणा में अगले 36 घंटों के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. (Maximum temperature in Haryana weather forecast)

Haryana Weather Update
हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 9, 2023, 7:05 AM IST

चंडीगढ़: एक बार फिर से हरियाणा में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. अक्टूबर शुरू होने के साथ ही मौसम में बदलाव होना भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 36 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि इस बार मानसून का प्रभाव बीते सालों के मुकाबले कम रहा है. यही वजह है कि अक्टूबर महीने में भी गर्मी महसूस की जा रही है. सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक धूप का प्रकोप रहता है. हरियाणा में 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले 7 दिनों के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा जा रहा है.

हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना: मौसम विभाग के अनुसार 9 और 10 अक्टूबर को हरियाणा के उत्तरी इलाकों में हल्की बारिश देखी जा सकती है. इन इलाकों में चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल आदि क्षेत्र शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार मानसून पूरी तरह खत्म हो चुका है. लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं में एक ट्रफ के रूप में औसत समुद्र से 4.5 किलोमीटर ऊपर देखा जा रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर उत्तर हरियाणा में देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:Super Seeder Machine: किसानों के लिए वरदान से कम नहीं सुपर सीडर मशीन, पैसा और समय दोनों की होती है बचत, जानें कैसे करती है काम

वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर: मौसम विभाग के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया फिलहाल मानसून पूरी तरह खत्म हो चुका है, लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखा जा रहा है. यही वजह है कि आने वाले दो दिनों में हरियाणा की कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही अधिकांश जिलों में बादल छाए रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि सर्दियों की शुरुआत नवंबर महीने में होती है. ऐसे में अक्टूबर महीने में हर दिन पारा नीचे गिरता हुआ दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें:Chandigarh EV Policy: चंडीगढ़ में जल्द बंद होगा ईंधन वाहनों का रजिस्ट्रेशन, ऑटो मोबाइल डीलर्स ने जताई नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details