हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Weather Update: हरियाणा में इस दिन से फिर हो सकती है बारिश, किसानों के लिए मुसीबत

हरियाणा में एक बार फिर मौसम (Haryana Weather Update) करवट लेने वाला है. 30 मार्च से प्रदेश में बारिश का दौर फिर शुरु हो सकता है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Haryana Weather Update
हरियाणा में येलो अलर्ट

By

Published : Mar 27, 2023, 9:18 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में इस साल मार्च महीने में हुई बारिश किसानों पर मानों कहर बनकर बरसी. भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में खेत में खड़ी फसल बर्बाद हो गई. गेहूं और सरसों की पकी फसल को आसमान से बरसी आफत ने चौपट कर दिया. पिछले हफ्ते हुई इस बर्बादी से अभी किसान उबरा भी नहीं था कि एक बार फिर मौसम की मार पड़ने का अंदेशा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश की संभावना जताई है.

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले 5 दिन का मौसम बुलेटिन जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है. मौसम में बदलाव के चलते 30 मार्च से प्रदेश में दोबारा बारिश का दौर शुरू हो सकता है. गरज और चमक के साथ प्रदेश के कई इलाकों में बरसात होने की संभावना है. सबसे ज्यादा बरसात उत्तर हरियाणा के जिलों जिनमें राजधानी चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में होगी. वहीं सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी में भी इंद्र देव जमकर बरसेंगे.

हरियाणा मौसम बुलेटिन.

ये भी पढ़ें-रोहतक में बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल हुई बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग

मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये सिलसिला कई दिनों तक जारी रह सकता है. बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी और गरज चमक भी होगी. तेज हवाओं के साथ बारिश खेत में खड़ी फसल के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है. मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए हरियाणा के इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पिछले हफ्ते हुए नुकसान को देखते हुए किसानों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरूत है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई गेहूं की फसल, ​किसान बोले- पटवारी से करवाई जाए गिरदावरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details