हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में मौसम: आज इन जिलों में बारिश की संभावना, तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट का अनुमान - rain Alert in Harya

Haryana Weather Update हरियाणा में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज और कल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान है. इसके साथ ही ठंड के साथ कोहरा भी छाया रहेगा.

Haryana Weather Update
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2023, 7:40 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में सोमवार 27 नंवबर को हल्की बारिश और दिन भर बादल छाए रहे जिसके चलते सर्दी महसूस की गई. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आज (मंगलवार, 28 नवंबर) करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और अंबाला में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, हरियाणा में सोमवार को सबसे न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.

हरियाणा में मौसम: मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह तक बादल छाए रहने की आशंका है. इसके साथ ही हरियाणा में हवाओं का रुख 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. आज दिन भर तेज तूफानी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. आने वाले दिनों में मौसम मैं कोई बड़ा बदलाव न होने की बात कही गई है.

बारिश के चलते तापमान में गिरावट: मौसम विभाग चंडीगढ़ के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को हुई हल्की बारिश और तेज ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को महेंद्रगढ़ के नारनौल में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया. अंबाला में 12 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा. आने वाले तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरने की संभावना है.

2 दिन हरियाणा में घना कोहरा: इसके साथ ही हरियाणा में 28 और 29 नवंबर को सुबह कुछ हिस्सों में माध्यम से घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना देखी जा रही है. मंगलवार की दोपहर के बाद मौसम सामान्य हो जाएगा. वहीं, आने वाले दिनों में भी दिन के समय मौसम सामान्य रहेगा. इसके साथ सुबह और शाम में हल्का कोहरा देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, झज्जर में सड़क पर भयंकर जलभराव, बरसात से सर्दी बढ़ी

ये भी पढ़ें:15 दिसंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 19 दिसंबर तक चलेगा, रणनीति बनाने में जुटी पार्टियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details