चंडीगढ़: हरियाणा में सोमवार 27 नंवबर को हल्की बारिश और दिन भर बादल छाए रहे जिसके चलते सर्दी महसूस की गई. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आज (मंगलवार, 28 नवंबर) करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और अंबाला में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, हरियाणा में सोमवार को सबसे न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.
हरियाणा में मौसम: मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह तक बादल छाए रहने की आशंका है. इसके साथ ही हरियाणा में हवाओं का रुख 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. आज दिन भर तेज तूफानी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. आने वाले दिनों में मौसम मैं कोई बड़ा बदलाव न होने की बात कही गई है.
बारिश के चलते तापमान में गिरावट: मौसम विभाग चंडीगढ़ के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को हुई हल्की बारिश और तेज ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को महेंद्रगढ़ के नारनौल में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया. अंबाला में 12 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा. आने वाले तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरने की संभावना है.