हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के लोगों को अभी और सताएगी गर्मी, जानें कब होगी मानसून की पहली बारिश - हरियाणा बारिश ताजा खबर

हरियाणा में मौसम (haryana weather update) दो दिन बाद करवट ले सकता है. हरियाणा के कई शहरों पर दो दिनों के बाद बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मानसून ( monsoon 2021) के लिए अभी हरियाणा के लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.

haryana weather update
हरियाणा के लोगों को अभी और सताएगी गर्मी, जानें कब होगी मानसून की पहली बारिश

By

Published : Jul 1, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 12:04 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून (haryana weather update) जुलाई के शुरुआती हफ्ते में पहुंचने की संभवना है, लेकिन उससे पहले हरियाणा के लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. मानसून की बारिश नहीं होने की वजह से कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. गर्मी का तांडव सबसे ज्यादा 'साइबर सिटी' गुरुग्राम में देखने को मिल रहा है. जहां तापमान 44.7 डिग्री तक पहुंच गया है.

पहले इन दिनों में प्री मानसून हरियाणा में दस्तक दे चुका होता था, लेकिन इस बार प्री मानसून की बारिश (haryana pre monsoon rain) लोगों को सता रही है. आखिर कबतक हरियाणा में मानसून दस्तक देगा और कब लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक एके सिंह से बात की.

जानें कब होगी मानसून की पहली बारिश

एके सिंह ने बताया इस वक्त तापमान सामान्य से काफी ज्यादा है. खासतौर पर हरियाणा के कई जिलों का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो चुका है. जैसे अंबाला 41 डिग्री, हिसार 43 डिग्री, करनाल 40 डिग्री, नारनौल 43 डिग्री, रोहतक 43 डिग्री, गुरुग्राम 44 डिग्री, भिवानी 43 डिग्री और सिरसा का तापमान भी 43 डिग्री तक पहुंच चुका है.

क्यों मानसून आने में हो रही देरी?

इस समय तक हरियाणा और पंजाब तक मानसून (monsoon 2021) पहुंचना शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. मानसून की शुरुआत में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनता है और वहां से कम दबाव का क्षेत्र हरियाणा और पंजाब की तरफ बढ़ना शुरू होता है, लेकिन इस बार वो दबाव हरियाणा और पंजाब की तरफ ना बढ़कर बल्कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ चला गया है. जिस वजह से उन इलाकों में कई जगह बारिश हुई है, लेकिन हरियाणा पंजाब में गर्मी बढ़ी है.

चंडीगढ़ में भी गर्मी ने किया लोगों का हाल बुरा

ये भी पढ़िए:हरियाणा में मानसून के लिए अभी और करना होगा इंतजार, किसान बरतें ये सावधानियां

अगले दो दिन बरसेंगे मेघ

इसके साथ ही चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक ने ये भी बताया कि राहत की बात ये है कि फिलहाल आने वाले 2 दिनों में चंडीगढ़ और हरियाणा के कई जगहों पर बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. हालांकि मानसून आने तक फिर से गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मानसून इस बार जुलाई के पहले हफ्ते में या फिर उसके बाद हरियाणा में दस्तक दे सकता है.

ये भी पढ़िए:Haryana Weather Update: आज हरियाणा के इन जिलों में हीट वेव की चेतावनी, 47 डिग्री तक जाएगा तापमान

चंडीगढ़ में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

चंडीगढ़ में भी मौसम गर्म बना रहेगा. अगर आने वाले दिनों की बात की जाए तो अगले दो दिनों तक चंडीगढ़ में भी बादल और हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.

Last Updated : Jul 2, 2021, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details