चंडीगढ़: हरियाणा के लोगों को मानसून के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा (Monsoon Rain Delay Haryana). मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो-से चार दिन अभी गर्मी का सितम जारी रहेगा. प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम विभाग ने कई जिलों में लू (Heat Wave) को लेकर चेतावनी भी जारी की है.
मौसम विभाग चंडीगढ़ ने हरियाणा के कई जिलों में आज हीट वेव की चेतावनी जारी की है. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी में हीट वेव की आशंका जताई गई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने दोपहर के समय लोगों से अपील की है कि बिना जरूरी काम के घरों से बाहर ना निकलें.
इन बातों का रखें ध्यान
- जरूरी हो तो ही घर से बाहर जाएं
- बाहर जाते समय अपने साथ छाता या सिर पर कपड़ा रखें
- अपने साथ पीने के लिए पानी भी अवश्य रखें, शरीर में पानी की कमी ना होने दें
- मौसमी फल जैसे खरबूज, तरबूज, आम, खीरा, ककड़ी का सेवन जरूर करें
इन जिलों में चल सकती है तेज हवाएं