हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा मौसम अपडेट: मॉनसून के बदले तेवर, अभी करना होगा इंतजार

हरियाणा के लोगों को मानसून के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा (Monsoon Rain Delay Haryana). आखिर कबतक हरियाणा में मानसून दस्तक देगा और कब लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी? इन सभी सवालों का जवाब यहां पढ़ें.

Haryana Weather
Haryana Weather

By

Published : Jul 2, 2021, 4:03 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के लोगों को मानसून के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा (Monsoon Rain Delay Haryana). मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो-से चार दिन अभी गर्मी का सितम जारी रहेगा. प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम विभाग ने कई जिलों में लू (Heat Wave) को लेकर चेतावनी भी जारी की है.

मौसम विभाग चंडीगढ़ ने हरियाणा के कई जिलों में आज हीट वेव की चेतावनी जारी की है. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी में हीट वेव की आशंका जताई गई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने दोपहर के समय लोगों से अपील की है कि बिना जरूरी काम के घरों से बाहर ना निकलें.

इन बातों का रखें ध्यान

  • जरूरी हो तो ही घर से बाहर जाएं
  • बाहर जाते समय अपने साथ छाता या सिर पर कपड़ा रखें
  • अपने साथ पीने के लिए पानी भी अवश्य रखें, शरीर में पानी की कमी ना होने दें
  • मौसमी फल जैसे खरबूज, तरबूज, आम, खीरा, ककड़ी का सेवन जरूर करें

इन जिलों में चल सकती है तेज हवाएं

मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक आज पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में मौसम सुहावना हो सकता है और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. बादल छाए रहने के कारण तापमान में कमी देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के लोगों को अभी और सताएगी गर्मी, जानें कब होगी मानसून की पहली बारिश

क्यों मानसून आने में हो रही देरी?

इस समय तक हरियाणा और पंजाब तक मानसून (monsoon 2021) पहुंचना शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. मानसून की शुरुआत में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनता है और वहां से कम दबाव का क्षेत्र हरियाणा और पंजाब की तरफ बढ़ना शुरू होता है, लेकिन इस बार वो दबाव हरियाणा और पंजाब की तरफ ना बढ़कर बल्कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ चला गया है. जिस वजह से उन इलाकों में कई जगह बारिश हुई है, लेकिन हरियाणा पंजाब में गर्मी बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details