हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Monsoon in Haryana: हरियाणा में 100% मानसून की एंट्री, इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना - lightning alert in Haryana

हरियाणा में 100 फीसदी मानसून की एंट्री हो चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में बिजली गिरने की संभावना है. (Monsoon in Haryana)

Monsoon in Haryana
हरियाणा में 100 फीसदी मानसून की एंट्री

By

Published : Jul 4, 2023, 7:18 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 100 फीसदी मानसून पहुंच चुका है. मानसून के दस्तक के साथ ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, आज नूंह, पलवल और रेवाड़ी के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने के साथ मध्यम तूफान आने की संभावना है. इन क्षेत्रों में हवा की गति 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे रहने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिनभर बादल छाए रहने के साथ-साथ उमस होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:Weather Update: यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल

अगले 4 दिनों तक तापमान में बदलाव नहीं: मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिनों में बारिश कम देखी जाएगी. वहीं, अगले 4 दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. अगले 4 दिनों में प्रदेश में एक-दो स्थानों पर बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है. विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों में अधिक बारिश देखी जा सकती है. जुलाई में होने वाली बारिशों में उमस अपना अधिक प्रभाव डालने वाली है.

ये भी पढ़ें:डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड में गार्बेज प्रोसेसिंग प्लांट पर सियासत तेज, गोवा से वापस लौटे कांग्रेस पार्षदों ने लिया ये फैसला

हरियाणा में 100% मानसून की एंट्री: चंडीगढ़ मौसम विभाग के वैज्ञानिक एके सिंह ने बताया कि, 24 जून को ही हरियाणा के यमुनानगर में मानसून ने दस्तक दे दिया था. इसके बाद अंबाला में 25 जून को मानसून पहुंचा. इसके बाद धीरे-धीरे हरियाणा के अन्य जिलों में भी मानसून का असर देखने को मिला. मानसून हरियाणा के पूर्वी और दक्षिणी इलाकों से होता हुआ उत्तरी भारत की तरफ बढ़ा था. हरियाणा में रविवार को 100 फीसदी मानसून पहुंच गया. उन्होंने कहा कि उत्तर भारत ही एक ऐसा इलाका था, जिसमें मानसून को लेकर असमंजस थी. लेकिन, अब मानसून पूरे भारत में एक्टिव हो चुका है.

इस साल तूफान बिपरजॉय की वजह से 8 जून तक मानसून में देरी हुई. तूफान का असर जैसे ही कम हुआ उसके बाद मानसून तेजी से आगे बढ़ा. पहले मानसून की शुरुआत 8 जुलाई के आसपास से होती थी. लेकिन, इस साल मानसून तेजी से उत्तर भारत की तरफ बढ़ा. उसकी वजह से 2 जुलाई को ही पूरे भारत में मानसून को डिक्लेयर कर दिया गया है. शुरुआत में मानसून धीमी गति से चल रहा था, जिसके चलते उम्मीद लगाई जा रही थी कि 4 जून तक भारत में मानसून की एंट्री होगी. 2 जुलाई को हरियाणा के साथ-साथ पंजाब में भी मानसून को पूरी तरह घोषित कर दिया गया. - एके सिंह, चंडीगढ़ मौसम विभाग के वैज्ञानिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details