चंडीगढ़: इन दिनों हरियाणा का मौसम उतार चढ़ाव वाला रहा है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं दिन का अधिकतम तापमान 16 से बढ़कर 23 डिग्री तक पहुंचा. मंगलवार को हिसार में हरियाणा का सबसे कम यानी न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा गुरुग्राम में 10.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा.
वहीं सिरसा में 8 डिग्री, फतेहाबाद में 8 और सोनीपत में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया. हरियाणा के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के ऊपर रहा. वहीं सभी जिलों में दिन का तापमान 23.8 डिग्री से नीचे आ गया है. मंगलवार को चंडीगढ़ में सबसे अधिक तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया. मेवात में 20.9 डिग्री और महेंद्रगढ़ में दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहा. हरियाणा मौसम विभाग ने कुछ जिलों में गंभीर शीतलहर की स्थिति की सूचना दी है.