चंडीगढ़: मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी रविवार 10 दिसंबर और 11 दिसंबर को 5 राज्यों के अलग-अलग इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और उत्तरी मध्य प्रदेश, के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 दिसंबर से एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना दिखाई दे रही है. इसके साथ ही पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों हरियाणा, पंजाब आदि में ठंड बढ़ गई है. ठंड के साथ-साथ घना कोहरा छाए रहने से कई जिलों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है.
हरियाणा में कोहरे से हो रही परेशानी: मौसम विभाग के अनुसार सर्दी बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब होने के कारण लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. कोहरा के कारण विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानी पेश आ रही है. कोहरा के कारण कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है.
हरियाणा में हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना: मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में अगले कुछ दिनों तक हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. हालांकि इस दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.