चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून से हो रही तबाही अभी कम होती नजर नहीं आ रही है. हरियाणा में बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में बरसात के कारण 1,468 गांव प्रभावित हुए हैं. वहीं, एक बार फिर से मौसम विभाग ने हरियाणा में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, हिसार, फतेहाबाद, जींद और सिरसा में हल्की बारिश होने की संभावना है.
Haryana Weather Update: हरियाणा में येलो अलर्ट जारी, 1 अगस्त तक प्रदेश में बारिश की संभावना, सामान्य से 58% ज्यादा बारिश - हरियाणा में मानसून
हरियाणा में एक बार फिर से बारिश का दौर जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही अगले चार दिनों के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. (yellow alert in Haryana)
मौसम विभाग की ओर से हरियाणा के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 1 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में अगले 4 दिनों के दौरान कुछ जगहों पर बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा अगले 6 दिनों के दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.
बता दें कि, मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में मानसून के दस्तक से लेकर 29 जुलाई तक 312.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य बारिश (197 मिलीमीटर) से 58 फीसदी ज्यादा दर्ज हुई है. हरियाणा में बारिश और बाढ़ के कारण अभी तक 8 लोग घायल हुए हैं. जबकि, 2 लोग लापता हैं. जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में अभी तक 7868 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जबकि 60 राहत कैंप भी स्थापित किए गए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में अभी भी 1,241 लोग राहत कैंपों में रह रहे हैं.