चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून (Monsoon in Haryana) आने के बाद कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. जिसकी वजह से गुरुग्राम, यमुनानगर, करनाल और कैथल में जलभराव की वजह से बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 16 और 17 जुलाई यानी दो दिन बारिश पर थोड़ा ब्रेक रहेगा. विभाग ने 18 और 19 जुलाई को हरियाणा में भारी बारिश की संभावना जताई है.
इन दोनों दिन के लिए मौसम विभाग ने हरियाणा में अलर्ट (Haryana Weather Alert) जारी किया है. 18 जुलाई को हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग ने 18 जुलाई को हरियाणा के सात जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद में में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बाकि 15 जिलों में विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.