चंडीगढ़:हरियाणा में मौसम का बदलाव अगले कई दिनों तक जारी रहेगा. राजधानी चंडीगढ़ समेत पूरे प्रदेश में पिछले कई दिनों से तापमान में गिरावट देखी गई है. शनिवार और रविवार को हुई बारिश के चलते गर्मी भी कम हुई हैं. सोमवार को चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले कई दिन तक हल्की बारिश जारी रहने की भविष्यवाणी की है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक 17 सितंबर तक हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बारिश जारी रहेगी.
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 12 सितंबर को पूरे हरियाणा में बारिश की संभावना ने जताई है. हरियाणा के साथ ही राजधानी चंडीगढ़ में भी बरसात होगी. बीते कई दिनों से मौसम खराब होने के चलते मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी कर रहा था. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के कुछ इलाकों में हलकी बारिश देखी जा सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 7 दिनों के दौरान राज्य के तापमान में बदलाव जारी रहेगा. इस बीच लगातार बादल छाए रहेंगे. ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें-10 सितंबर से हरियाणा में होगी झमाझम बारिश, 15 सितंबर तक खत्म हो रहा मानसून