चंडीगढ़: मौसम विभाग ने आज फिर हरियाणा (Haryana Weather Update) में भारी भारिश (Heavy Rain Haryana) की संभावना जताई है. हरियाणा के 14 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, यमुनानगर, पानीपत, जींद, रोहतक हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी और गुरुग्राम में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है.
हरियाणा में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ कई जिलों में बारिश हो सकती है. बता दें कि 21 जुलाई को एक दिन की राहत के बाद फिर से हरियाणा के 14 जिलों में बारिश के आसार हैं. किसान इस बारिश को फसलों के लिए काफी अच्छा मान रहे हैं. खासकर धान की फसल के लिए ये बारिश वरदान से कम नहीं.