चंडीगढ़: देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 25 जुलाई से एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में बारिश में बढ़ोतरी की संभावना है. इसके अलावा मध्य भाग के अलग-अलग हिस्सों में 27 जनवरी तक सामान्य से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में 27 जुलाई तक हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 25 से 27 जुलाई के बीच हल्की से भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, अगले 6 दिनों के दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. रविवार की तुलना में आज प्रदेश में न्यूनतम तापमान में औसत 0.2 डिग्री को बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार को अंबाला में न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया है.